अनोखी चाय जिसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश, इस साल हुई केवल 2.5 किलो पैदावार

By: Ankur Mon, 02 Nov 2020 6:32:35

अनोखी चाय जिसकी कीमत उड़ा देगी आपके होश, इस साल हुई केवल 2.5 किलो पैदावार

कई लोगों के लिए चाय बहुत महत्व रखती हैं जिसके बिना उनकी सुबह नहीं होती हैं। हर कोई अच्छी से अच्छी चाय पत्ती लाना पसंद करता हैं जिसका बेहतरीन स्वाद आपका दिल जीत ले। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए एक ऐसी अनोखी चाय की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी कीमत इतनी हैं कि कई अमीर लोग भी इससे कतराते हैं। हम जिस चाय की बात कर रहे हैं उसने असम में दुर्लभ प्रजाति वाली चायपत्ती ने खास रिकॉर्ड बनाया है। इस चायपत्ती को नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है।

बता दें कि मनोहारी गोल्ड टी खास तरह की दुर्लभ चायपत्ती है। इस चाय को गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है। मनोहारी गोल्ड टी असम में इस साल दर्ज चाय की सबसे ऊंची कीमत है। इस खास चायपत्ती की खेती करने वाले मनोहारी टी स्टेट का कहना है कि इस साल इसकी केवल 2.5 किलो पैदावार हुई। कुल पैदावार में से 1.2 किलो चायपत्ती की नीलामी हुई है।

weird news,weird tea,most expensive tea,manohari gold tea ,अनोखी खबर, अनोखी चाय, महंगी चाय, मनोहारी गोल्ड टी

मनोहारी टी स्टेट के डायरेक्टर राजन लोहिया के मुताबिक, ये खास तरह की चायपत्ती होती है, जिसे सुबह 4 से 6 बजे के बीच सूरज की किरणें जमीन पर पड़ने से पहले तोड़ा जाता है। इस चायपत्ती का रंग हल्का मटमैला पीला होता है। इतना ही नहीं ये चायपत्ती अपनी खास तरह की खुशबू के लिए भी मशहूर है।

असम में इस दुर्लभ चायपत्ती की खेती 30 एकड़ में की जाती है। इस चायपत्ती के पौधों से पत्तियों के साथ कलियों को तोड़ा जाता है, फिर इन्हें फर्मेंटेशन की प्रोसेस से गुजारा जाता है। फर्मेंटेशन के दौरान इस चायपत्ती का रंग हरा से बदलकर भूरा हो जाता है। इसके बाद सुखाने पर ये चायपत्ती सुनहरे रंग की हो जाती है।

डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन, मानसून और बाढ़ का सीधा असर भी असम के चाय बगानों पर पड़ा है। चायपत्ती उद्योग इस साल 1 हजार करोड़ के घाटे से जूझ रही है। लेकिन हाल ही में हुए मनोहारी गोल्ड टी की नीलामी ने कुछ राहत पहुंचाई है।

ये भी पढ़े :

# अपने 'पैरों' पर चलकर एक से दूसरे जगह पहुंची ये इमारत, वीडियो देख चौक जायेंगे आप

# अपने मुवक्किल को जमानत दिलाने के लिए वकील दूल्हे ने बीच में ही शादी रोक की पैरवी

# OMG: Mr. Right की तलाश में इस महिला ने अब तक कर ली 10 लोगों से शादी, अब 11वें की तलाश

# दीवानगी : शख्स ने घर की छत पर खड़ी कर दी अपनी पहली 'Scorpio' कार, वायरल हुई तस्वीर

# सूरत की दुकान ने दिवाली के लिए बनाई 9000 रुपये प्रति किलो वाली मिठाई, जानिए क्या है खास

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com